ऑर्गेनाईजर का परिचय
मैं डॉ अमर नाथ साहु BHMS हुँ और बिहार होमियोपैथिक बोर्ड पटना तथा सेन्ट्रल होमियोपैथिक कॉन्सिल दिल्ली से रजिस्टर्ड प्रमाण पत्र प्राप्त है। मेरा क्लिनिक आदर्श होमियोपैथिक क्लिनिक महेन्द्रू पटना मे है। जिसका वेवसाईट http://adarshhomoeoclinic.com है।
मेरे दादा जी डॉ नन्दीपती साहु लगभग 50 साल तक चिकित्सिक सेवा मे रहे ततपश्चात मेरे पिताजी डॉ राम प्रसाद साहू अपनी सेवा लगातार 40 साल से दे रहे है। मै इस पैथी के तिसरी पिढ़ी मे आपके साथ हुँ। मेरा उदेश्य विश्वस्त चिकित्सिय सेवा देना है जिसके लिए मै लगातार प्रयासरत रहता हुँ। मेरी अभुरुची अनुसंधानिक व्यवस्था के तरफ रहती है। जिसका मुझे लाभ मिलता रहा है। मै आपके साथ मिलकर होमियोपैथिक की प्रकाष्ठा को उसके अधिकत उँचाई पर ले जाने के लिए प्रयासरत हुँ मुझे आपके सहयोग की सतत इंतजार रहता है।
मेरा दर्शन है कि प्रत्येक जीवधारी भगवान का एक रुप है जिसमे सफलता की असिम संभावना छिपी है, जरुरत है उसे समय के साथ समझकर एक पचान देने की। डॉ बन्धु मुझे आपसे मिलकर जो खुशी होगी उसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल होगा। क्योकि गुणकारी लोग तो वैसे भी आदरनीय होते है, और यदि उसमे एक सगठत्मक पहचान भी हो तो क्या कहने। आप जरुर मिले।
मेरा नमस्कार सबको प्राप्त हो।