Working Plan

कार्य योजना

यह संगठन की जीवनधारा है जिसके सहारे ही हम सही राह को खोज सकते है। सबके बिचार को चिंतन पटल पर रखते हुए सबके सहयोग की यथोचित पृष्ठभूमी मे कार्य योजना तैयार किया जायेगा तथा सबके साथ को एकवद्ध होते हुए कार्य रुप को क्रियांवित किया जायेगा।

  विकाश के सोपान पर चढ़ने  के लिए एक सफल कार्य योजना का होना जरुरी होता है। जिसके  लिए हमे समग्र चिंतन की जरुरत होती  है और इसको भी अंतिम रुप संगठन के बैठक मे ही दिया जाना चाहिए। कार्य योजना की जानकारी लिखित और मौखिक दोनो रुप मे आप तक पहुँचाने का कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।

 यदि आपके सहभागिता मे कोई अवरोध है तो उसका भी समाकलण किया जायेगा जिससे कि आपका हमे पुरा सहयोग मिलता रहे। हमारे आपके सहयोग की एक मिसाल बनी रहनी चाहिए जो हमे उर्जावान करता रहे।

लेखक एवं प्रेषकः डॉ अमर नाथ साहु