जानवरो का इलाज
जानवरो को कई प्रकार की विमारी होती है जोसको की समय के साथ यदी इलाज किया जाय तो पुर्ण रुप से जानवर सही हो सकते है। जानवर जो खासकर पाले जाते है उसको मवेशी कहते है। यहृ एक पशुपालन व्यवशाय है जो ग्राम्य जीवन के जोवकोउपर्जान का मुल आधार है। परंपरागत रुप से पशुपालन करने वालो को कई तरह की जानकारी होती है। उनकी ये जानकारी उनके अनुभव का भाग होता है। अनुभव के साथ उनका जुड़ाव भी वहुत मायने रखता है। अपनी समस्या की जानकारी के लिए वे एक दुसरे के संपर्क मे रहते है तथा इसका निदान समय से कर लेते है।
जो नये पशुपालक होते है वो आवश्यकता वस पशुपालन को करने के लिए अभ्यस्त होते है। उनको पशुपालन के बारे मे जानकारी मे समय लग सकता है। समान्य व्यवहार से किया जाने वाले कार्य के साथ कुछ दिन तक तो अच्छा चलता है लेकिन समय के साथ कई तरह की परेशानी का सामना करता परता है अंततः वो इस व्यवस्था से दुर हो जाते है। पशुपालन का मुल भाव दुग्ध उत्पादन से है। दुग्ध को व्यवसाय के रुप मे भी कुछ लोग करते है तथा समुचित लाभ उठाकर अपने को खुश और सतुष्ट रखते है।
यहां हम पशुपालन मे होने वाले विमारी और उनका सही इलाज के बारे बात कर रहे है। दग्ध देने वाली मवेशी मे आजकल कई तरह के वदलाव आ गये है। सबके लिए सही तापमान, सही आवास और उसकी सही से सफाई की जरुरत होती है। जो अधिक दुध देने वाली पश है उनको रखने के लिए तापमान को औसतन कम रखा जाता है जिससे को उसको परेशानी ना हो। भारत मे जो पुराने नश्ल की गाये है उसके साथ इस तरह की समस्या नही होती है। वे मवेशी यहा के वातावरण के हिसाव से ढ़ल चुके है लेकिन उसको दुध देने की क्षमता कम होने के कारण अब लोग उसके तरफ से मन मोड़ने लगे है।
दुध के मामले मे भारतीय नश्न की गाये की दुध वहुत अधिक पसंद किया जाता है। जवकि और जो गाये है जो की बाद के नश्ल की है उसके दुध को इस्तेमाल तो किया जाता है पर वारियता के क्रम मे लोग उसे ही उपर रखते है। भारत मे मुख्य रुप से गाय और भैस का पालन किया जाता है। पर अब तो दुसरे तरह के जानवर से भी दुध निकाला जाता है तथा उससे कई तरह के उपयोग किये जाते है।
जानवर मे होने वाले विभिन्न प्रकार की बिमारी मे होमियोपैथिक दवा बहुत कारगर है। इसकी प्रमाणिकता को कई बार जॉचा परखा गया है। लोग अपने मवेशी मे होने वाली विमारी से जब सही इलाज पाते है तो उसका मनोवल तो बढ़ता ही है साथ डॉ का विश्वास भी बढ़ जाता है। मवेशी मे होने वाली समान्य विमारी मे कुछ प्रमुख है जिसकी हम चर्चा यहां कर रहे है।
- मवेशी का लंगड़ानाः- चोट लगने, उँच निच मे पैर परने, या गिरने से होने वाली विमारी मे प्रमुख है मवेशी का सही से नही चल पाना इसके लिए होमियोपैथिक दवा की कुछ प्रमाणिक खुराके देने से मवेशि समय से ठीक हो जाते है जिससे की उसके स्वासथ्य पर बुड़ा प्रभाव नही परता है।
- दुध कम देनः मवेशी वच्चे देने के कुछ दिन तक तो दुध सही दती है उसके बाद दुध कम हो जाता है या फिर शुरु से ही दुध कम आने लगता है जवकि इसके दुध देने की प्रक्रिया पहले अच्छी थी। इसके लिए भी होमियोपैथिक की कुछ प्रमाणिक दवा देने के वाद गाय को दुध की मात्रा सही हो जाती है। दुध देने की मात्रा गाय के नश्ल पर भी निर्भर करती है। दवा देने के बाद उसके कम दुध दने की जो कारण होता है उसको दवा दुध करके दुध को सही कर देती है।
- थन मे गाठ बननाः मवेशी को दुध निकालते समय कई तरह की सावधानी वरतनी चाहिए जिससे की उसके थन मे किसी तरह का संक्रमण ना हो। जिससे की कोई परेशानी का समाना करना परे। कभी-कभी मवेशी के थन मे गाठ बन जाती है जो पहले तो ठीक रहती है तथा दुध निकलता रहता है लेकिन समय के सात गाठ बढ़ने लगती है और समस्या जटील हो जाती है। मवेशी के थन से खुन का आना, दुध पिला का आना आदि की समस्या होती है। इसका इलाज भी आसानी से हो जाती है इसके लिए समय के साथ इलाज जरुरी है इससे पहले की ये विमारी काफी गंभीर रुप धारण कर ले और मवेशी के लिए बहुत मुश्किल कर दे। होमियोपैथिक दवा की कुछ प्रमाणिक दवा देने के बाद इसको ठीक किया जा सकता है। हमने इस तरह के कई विमारी को सही किया है।
- धाव का होनाः मवेशी के लिए जो आवास होता है उसका हवादार होना जरुरी है जिससे की मवेशी की स्वास्थ्य पर खराब असर नही परे। मवेशी के आवास के फर्स को कुछ लोग नरम नही करके कुछ कड़ी कर देते है या फिर फर्श को ही कड़ा बना देते है। जिससे की मवेशी को बेठने और उठने के दौराण कई बार कुछ भाग छील जाता है यानी की वहां से उसके शरीर के उपरी भाग का हिस्सा हट जाता है और सफेद दिखने लगता है जो धिरे-घिरे संक्रमण का कारण बनता है। कुछ पंछी भी इसको कुरेद देते है और यह संक्रमण का एक स्त्रोत बन जाता है जो समय के सात मवाद बनने लगाता है। जिससे की परेशान बढ़ने लगती है। पशु विमार हो जाते है। इसका ईलाज भी सही समय से होने से ये सही हो जाते है। धाव के सुखाने वाली दवा का उपयोग करते हुए इससे निजात पाया जा सकता है। होमियोपैथिक की कुछ प्रमाणिक दवा खिलाकर इसको ठीक किया जा सकता है।
- पतला पैखाना होनाः मवेशी को चारा देते समय कई तरह की सावधानी बरतनी परती है खास करके बरसात के समय जो चारा हम प्रयोग मे लाते है वह संक्रमत हो सकता है क्योकि इस समय बहुत से जीवाण सक्रिय हो जाते है तथा सक्रमण का कारण बनते है। इसके लिए पशु चारा को यदी खेत या खुली मैदान से लाते है तो पहले अच्छी तरह से साफ कर ले फिर अपने पशु को इसको खान के लिए दे। वासी चारा जो की पानी मे भिगा हुआ हो पशु को अगले दिन नही दे ये उसके लिए सक्रमण का कारण बन सकता है। यदि संक्रमण हो जाये तो होमोयोपैथिक की कुछ प्रमाणिक दवा देकरके मवेशी को स्वस्थ्य किया जा सकता है।
लेखक एवं प्रेषकः डॉ अमर नाथ साहु
संवधित लेख को जरुर पढेः
MOST COMMENTED
Animal
जानवरो का इलाज
Uncategorized
Doctors day
Disease in cure
विश्व होमियोपैथिक दिवस
Talk
घमर्थन और आयुष प्रदर्शन 2021
Talk
आयुष मांग पत्र 2021
Demonstration
Demonstration
Medicine
Medicine
Medicine
Sabadilla
Infection / Viral infection
Viral infection
Pain
Joint Pain