प्रोस्टेट ग्रंथी का बढ़ना

उम्र बढने के साथ होने वाली यह समस्या पुरुषो के लिए बडा परेशानी का कारण बनता है। पचास के उम्र से आसपास होने वाली  इस समस्या को यदी सही तरह से ख्याल रखा जाय तो इसे  बचा जा सकता है। यहां इस तरह की समस्या होने के बाद और पहले के सभी पहलू का  बर्णन किया जा रहा है जिससे को लोगो को समय रहते इसका समाधान निकाल लिया जाय जिससे कि समस्या से निजात मिले।

पचास के उम्र के आसपस यह बिमारी देखने को मिलती है। पुरुषो मे होने वाली इस विमारी मे पेशाव की धार कम हो जाती है। इसमे पेशाव की थैली के निचे जहां से पेसाव की नली निकलती है वहां पर प्रोस्टेट ग्रंथी होती है। इस ग्रंथी का कार्य प्रोस्टेटीक स्त्राव करना होता है जो कोमोत्तजना के समय हल्की तरल पदार्थ के रुप मे बाहर निकलता है. जिससे इसके आपस की त्वचा मुलायम बनी रहती है। इसमे कामबासना के समय होने वाली धर्षन को  सही रखने मे मदद मिलती है।

इस उम्र मे पुरुष जनन्द्रिया को साफ – सफाई रखने की जरुरत होती है। साथ ही कमवासना के समय से पहले तथा बाद भी सही तरह से साफ-सफाई की जुरुरत होती है। जिससे की संक्रमण को रोका जा सके। पुरुष तथा महिलाओ मे कई तरह की बिमारी होती है जिसको की समय के साथ सही तरह से इलाज की जरुरत है  जिससे की समस्या को जड़ से ठीक किया जाय जो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Facial erruption

November 6, 2025