सक्रिय दिमाग की कार्यझमता
सक्रिय दिमाग की कार्यझमता

हमारा शरीर एक मशीनी तंत्र से बना एक यंत्र है, जिसकी जटीलता को समझने के लिए बैज्ञानिक आज भी शोध कर रहे है। इतने उनन्त किस्म के स्वयं संचालित यंत्र के बारे मे जितनी जानकारी आजतक मिली है, उससे जीवन की बहुत सारी भ्रांतियों को दुर करने मे काफी सहायता मिली है। सामान्य जीवन के बहुत सारी कार्यकलाप मे बिज्ञान का ह्स्ताक्षेप बढ़ गया है और हम इसे स्विकार भी करते जा रहे है।

दिमाग की सक्रियता ही जीवन उत्कर्ष को एक मुकाम देता है। जिसका दिमाग जितना सक्रिय है वह उतना उर्जावान माना जाता है। क्योकि उसकी दैहैकि क्रिया भी इसके साथ सक्रिय होता है। शरीर का मुख्य काम ही होता है दिमाग के कार्यकलाप के लिए उर्जा प्रदान करना। दिमाग के कार्य हमेशा चलता रहता है। इसलिए शरीर मे सबसे ज्यादा उर्जा को खपत करने वाला भाग भी यही है। जो जैबिक माता पिता से हमे दिमाग मिला है, वही हमारी जीवन की धरोहर बनकर रह जाता है। पुरी जिंदगी हम इस सोच मे रहते है कि हम कैसे अपने दिमाग को समय के अनुरुप सुधार सके लेकिन इस को साधते साधते जीवन ही अंत हो जाता है और हम आगे निकल जाते है।

दिमाग की सक्रिया को समझने के लिए लगातार कार्य के प्रति आपका ध्यान रखना होता जो एक उवाऊ कार्य है। इससे आपको बिल्कुल अच्छा नही लगेगा। लेकिन यही सत्य भी है। समान्य जीवन मे होने वाले कई प्रकार का सामान्य गलती को हमने बारीकी से अध्ययन किया। इसके बाद इसका बिश्लेषन किया फिर कार्य को करने के लिए अग्रसर हो गया। ऐसा करते हुए हम कुछ सामान्य बाधा को पार तो कर गये। लेकिन अति जटिलता के समय जब अनेक घटना एक साथ घटित होती है और एक निर्णय पर तुरंत पहुँचना होता है तो फिर हम स्वयं के साथ न्याय नही कर सकते है। क्योकि इस तरह के समय का अभ्यास नही था। इसलिए आभ्यास को कार्य संम्पादन का हिस्सा बनाया जाना चाहिेेेए।

दिमाग को जितना कार्य के प्रति आरुढ़ करेंगे दिमाग उतना ही तिछ्ण होता जायेगा। लेकिन उदेश्य पुर्ण कार्य ही जीवन को एक अर्थ देता है। इसलिए एक दिशा मे कार्य संपादन का होना जरुरी हो जाता है। किसी खास दिशा मे जब हम आगे बढ़ते है तो स्वछंद डा़टा की कमी होने लगती है और हमारा दिमाग बिषय से हटकर कुछ और सोचने लगता है और हम वास्तविक बिषय से हटकर बिल्कुल एक अलग ही सोच मे फंस जाते है।

दिमाग की सक्रिया का यही समय सही नही होता है। एक नियंत्रित दिमाग समस्या के समाधान के लिए बिभिन्न पहलुओं की ओर ध्याण को खिंचता है और मन को चिंतनशिल करता हुआ आगे जाता है। फिर कुछ ऐसे तथ्य सामने आ जाता है जिसके बारे मे जानने के लिए हमें कुछ प्रयोग करने होते है, और हमारा बढ़ा हुआ बिश्वास ऐसा करता भी है। जिससे की हम बैज्ञानिक सोच कहते है।

हम सब भी इस दिशा के तरफ जा सकते है लेकिन इसके लिए एक नियत अभ्यास की आवश्यता होगी। कार्य को स्वचालित अवस्था मे रख कर कार्य करने से ज्ञान की कमी हो जाती है। वहीं पर यदी कार्य के प्रत्येक अवस्था को समझ कर करें तो कार्य का पुरा ज्ञान हमे मिलता है। इस तरह से किया गया कार्य मे शरीर का पुरा ध्याण कार्य संपादन पर ही रहता है क्योकि समझने के साथ कार्य भी हो रहा होता है। यह प्रक्रिया तब अपनायी जानी चाहिए जब हमे यह मालुम हो की हम जिस कार्य को करना चाहतें है उसके लिए हमारे पास दिमाग नही है। मेरा ऐसा दावा है कि आप एक योग्य व्यक्ति बनकर उभरेंगे। स्वयं प्रती भी आपकी निष्ठा बढ़ने लगेगी।

यदि समझकर कर कार्य करते हुए आपको सर दर्द हो। धबड़ाहट हो, मन मे बार बार कार्य से बिरक्ति लेने की इच्छा करे तो यह जानना जरुरी हो जाता है कि हमारा शरीर वाकई मे सही उर्जा का निष्पादन कर रहा है या कहीं गड़बरड़ी है। इसका जांच कर इसका पता लगाते हुए दवा दिया जाता है। जिससे की समस्या का समाधान हो जाता है। जब कार्य का अवलोकन अति शुक्ष्म स्तर पर हो रहा होता है तो मानसिक लक्षण जल्दी प्रकट होते है जिससे की हम आसानी से शारीरिक गड़बड़ी को समझ सकते है और उसका निदान भी कर सकते है।

होमियोपैथिक चिकित्सा मे इस तरह के मानडंड की भरमार है। कुछ चिकित्सक तो इसके साथ आपनी पुरी सोच को आगे ले जाते है। हमारे यहां मानसिक लक्षण के साथ साथ शारीरिक लक्षण को समझते हुए रसायणिक जांच के उपरांत ही प्रक्रिय को आगे ले जाया जाता है जिससे की चिकित्सा के परिणाम के प्रति पुर्ण रुप से आस्वस्त हुआ जा सके। यहि से शुरु होता है बिश्वास की ओ बिचार धारा जिसको हम हमेशा साथ रखते है और आगे की ओर जा रहे है।

यदि आप अपने दिमाग के प्रति कोई गहरी संबेदना, कोई गहरा ख्याल रखते है और बार बार वहीं सोचते है जिसे आप सोचना नही चाहते है तो इसका भी इलाज है। होता है कि हमारे गहरे सदमे या घटना के बाद हमारे दिमाग मे कुछ बिशेष प्रकार के हलचल होने लगता है जिसे दवा के साथ सही किया जाता है। इस तरह से स्वस्थ्य होकर एक सुखद जीवन का आनन्द पाया जा सकता है।

जीवन जो हमे मिला है वह पुर्व जन्म का कर्म को फल है, ऐसा मान जाता है, इसी को यदी आधार मान लें तो हमे आज के जीवन के वहां ले जाना होगा जो हम चाहते है तो हमे समय के साथ सही से चलना होगा। मेरा पुरा विश्वास है कि हम आपके साथ न्याय कर पायेंगे। आप हमसे जुड़े रहे तथा अपने जीवन आनन्द का भरपुर लाभ उठाते रहे। जय हिन्द।

Our active brain
Active and working brain is divided into 4 types according to his performance with attentively. We analyze this type of brain and helped with articles for improving performance. Proper treatment is mentioned for better performance.
2nd division brain
This type of person generally finds 2nd class in his working even in academic works after hard labor. Whole life he runs on expectation that he will find in top level in competition but he finds on 2nd rank. I analyze this type of person and worked for preparing on high level working.
Switching off brain on working
This is special mode of working of this type of person. Essay is written on his experience that can be easily understand if anyone can have this type of problem, they can find benefit from this articles.
This types of persons said this type of complains
• Brain active and inactive – There are many times my brain is not working and going to sleep. After sometime or few moment again active mode of brain working. But initiation of working is disturbed and memorization is disturbed. Brain takes extra presser to understand of past event that I seen. This event took place after working of brain in stress mode. This indicates that my brain working is disturbed for taking instant energy for his working. Lose of instant energy makes brain tired and goes sleep mode. Alert of working brain active and again makes working after taking energy of activation. Working and sleeping mode is alternate.
• Understanding base – My brain works efficiently on working in normal scheduled. In high mode of presser thinking brain again gets tired mode and tension is created in understanding. Pain feeling in brain in deep understanding. So I get normal in understanding. I read book for better understanding in this sense slow and limit energy delivered is given and presser for understanding gives chances for retention and memorization is took place.
• Past memory – We easily explain past events in descriptive way. Assimilation of past and new events is in better way.
• Escape from work load – I escape from work presser. I take time for working but I did not stand on this type of working. So my performance is down in working.
• Regularity – I take time in my working and work is regular basis.
• Working management – I lose working tension easily and take time for scheduled working.
• Thinking and management – I take time of working for setting by silent thinking and work on this scheduled.
• Long working – Long time working is boring for me because of thinking is deep with laborious mental works.
• Time setting – Time setting for any working is not in order.
• Planning – Planning is best process that guides the organization and weak point of working.
• Organization – I did not organize my working that is best for work completion. There are many steps that has full of potential strength for completion. One step completion remotes brain for another working.

Treatment:-
• This type of brain can be upgraded for 1st division brain. But regular habit will take place with full of planning.
• Regular exercise should be taken for regulation of energy delivering process.
• Homoeopathic medicine for stimulating of function according to present situation that is varies from person to person.
• Maintain performances by applying mental buster guideline.
• Practice for attaining of demerit paint in proper guideline.
Source – Case study report
Author – Dr.Amarnath sahu

1nd division brain
This type of brain is best in their performance. There are many type of tips are present in this type of brain. Adaptation is best according to changing situation. They have easily understand their problem and proper answer for resolution.
Alert Brain for target.
Active mode- My brain works on target

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Student success and memory

August 14, 2018

Healthy Teeth Tips

December 16, 2018