सहयोग और समर्थन
सम्पर्क मे रहने वाले और सम्पर्क के जरिये जुड़ने वाले लोगों का पुरा समर्थन का जो विश्वास मिल रहा है उससे हमलोगों के कार्य उत्साह को बल मिला है। कई ऐसे डॉ बन्धु है जिन्होने अपने व्यक्तिगत प्रयास से कई प्रकार के बिध्ऩ को पार करते हुए आज भी संधर्षरत है जिनका मार्गदर्शन भी हमलोगों को मिल रहा है।
सहयोग और समर्थन के धनी कई व्यक्ति ऐसे है जो एकात्म भाव संगठनात्मक कार्य नही होने से व्यथित हो चुके है। उनका कार्य उत्साह भी संगठन की रुपरेखा देखकर परवान चढ़ने लगी है। यह सार्थक प्रयास सबके कल्याण के लिए एक सम्मलित प्रयास है इससे उनका मनोबल उँचा हो रहा है।
लगातार हो रहे प्रयास की जानकारी भी सभी लोगों से साझा किया जा रहा है और यथोचित प्रयास जारी है। अब समय है जब हमसभी लोग एक दुसरे से बिचार को साझा करते हुए समान्य बाधा से पार जाकर सहयोग और समर्थन की भाव को आगे बढाएं।
सम्मलित प्रयास को हर जगह सम्मान मिलता रहा है जिसकी एक कड़ी मे हमलोग जुड़ रहे है। हमारी एकता हर परिस्थिती मे बरकरार रहनी चाहिए। इसके लिए कार्य उत्साह का पहल आपसे हो इसकी आकांक्षा हम रखते है।
लेखक एवं प्रेषकः डॉ अमर नाथ साहु