Priority

प्राथमिकतायें

कार्य को प्राथमिकता के आधार पर ही हल करना होता है यदि एक साथ कई कार्य जरुरी जान परे तो सबसे पहले उस कार्य को करना जरुरी होता है जो सहज और दुसरे योजना के लिए भी लाभकारी हो तथा अधिक से अधिक व्यक्ति तक इसकी पहुँच और समर्थन हो।

  • होमियोपैथिक डॉक्टर के बिकाश के लिए एक संयुक्त मंच उपलब्ध कराना जहां से बिचार संपादन को गति मिले और नयी बाधाओं से लड़ने का जजवा का उदवोधन बना रहे।
  • सरकार के होमियोपैथिक डॉ के प्रती उदासिन रवैये के प्रति सजगता का क्रार्यक्रम को योजना बद्ध तरीके से संपादित कराना।
  • नियमित बहाली की प्रक्रिया का लगातार संचालन हो इसके प्रति सजगता रखते हुए समय – समय पर आंकेक्षण योजना बनाकर रणनिती के सहारे आगे बढ़ना।
  • नये कॉलेज खुलने के साथ उसके बिकाश की समुचित व्यवस्था हो तथा इसका लाभ समाज के हर वर्ग और धर्म के लोगो को मिले इसके लिए प्रयास करना।
  • इस चिकित्सा के बहुआयामी बिकाश के लिए लगातार प्रयास करना। एक कार्य योजना बनाकर उसके क्रिर्यावयन के लिए जरुरी कदम का उठाना।

लेखक एवं प्रेषकः डॉ अमर नाथ साहु